शेर ने कैमरे से बनाया जंगल का वीडियो
Sep 20, 2022, 21:18 PM IST
अफ्रीकी मैदानों में टूरिस्ट का कैमरा लेकर एक शेर भाग गया. वीडियो में शेर के मुहं में कैमरा ऐसा लग रहा है जैसे कि वह सेल्फी ले रहा हो. शेर की इस करामात के चलते बाकी शेर भी उसकी इस हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया देते साफ दिखाई पड़ रहे हैं. जब टूरिस्ट को कैमरा वापिस मिला तो रिकार्ड वीडियो में सारी घटना मौजूद थी.