Navratri 2022 : जानिए क्या है माता कालरात्रि की दिव्य कथा...ऐसे करें मां की पूजा-अर्चना
Sun, 02 Oct 2022-7:11 am,
नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा का विधान है. नवरात्रि में सप्तमी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. मां कालरात्रि ने असुरों का वध करने के लिए यह रूप लिया था. शक्ति का यह रूप शत्रु और दुष्टों का संहार करने वाला है. मान्यता है कि मां कालरात्रि ही वह देवी हैं जिन्होंने मधु कैटभ जैसे असुर का वध किया था. कहते हैं कि महासप्तमी के दिन पूरे विधि-विधआन से कालरात्रि की पूजा करने पर मां अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.