Navratri 2023: नवरात्रि पर पैरों में कुमकुम लगाने से बढ़ता है आर्थिक लाभ, जानें और भी कई ज्योतिषीय फायदे
Oct 12, 2023, 23:38 PM IST
Navratri 2023 Kumkum Benefits: हिंदू धर्म में कुमकुम को बहुत पवित्र माना जाता है. शादी के दौरान न सिर्फ होने वाली दुल्हन बल्कि घर की सभी महिलाएं अपने पैरों पर कुमकुम लगाती हैं. यहां तक कि जब नई दुल्हन ससुराल आती है तो भी कुमकुम के जरिए उसके पैरों की छाप ली जाती है.