Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिन पहने अलग-अलग रंग के कपड़े, माता रानी की मिलेगी विशेष कृपा
Thu, 12 Oct 2023-4:26 pm,
Navratri Colors in Hindi: शारदीय नवरात्रि का त्योहार न केवल पूजा का बल्कि मां दुर्गा के उत्सव का भी त्योहार है. इन 9 दिनों में लोग सज-धज कर मां दुर्गा की पूजा-आरती करते हैं और गरबा खेलते हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि का त्योहार 15 सितंबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा. 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. नवरात्रि के ये 9 दिन मां दुर्गा के 9 रूपों- माता शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा के दिन हैं.