Navratri 2023: राजधानी के प्राचीन काली मंदिर में महागौरी की विशेष पूजा, उमड़ी भक्तों की भीड़
रोहित Oct 22, 2023, 14:12 PM IST Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन दुर्गा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. महागौरी को मां पार्वती का ही रूप माना जाता है. इधर, इस अवसर पर राजधानी के प्राचीन काली मंदिर में विशेष उत्सव मनाया जाता है. प्राचीन काली मंदिर की खासियत इसी से समझी जा सकती है कि मंदिर की स्थापना वर्ष 1723 में हुई थी और आज तक उसी विधि और परंपरा के अनुसार पूजा की जाती है.