Navratri Garba Night In Siwan: गरबा के रंग में रंगा सीवान, सामने आया ये वीडियो
Oct 16, 2023, 14:11 PM IST
Navratri Garba Night In Siwan: सीवान में महिलाओं और युवतियों में डांडिया को लेकर विशेष दीवानगी नजर आ रही है. इसी कड़ी में शहर में डांडिया की प्रेैक्टिस अब तेजी से हो रही है. नवरात्रि में डांडिया और गरबा का एक विशेष महत्व होता है.