`बिना शादी के नव्या बनती है मां, तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं` : Jaya Bachchan
Oct 29, 2022, 16:22 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने हाल ही में अपनी पोती नव्या के पोडकास्ट 'द हेल नव्या' पर बात करते हुए बीते दिनों और आज के समय के रिश्तों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि किसी भी रिश्ते में शारीरिक आकर्षण बहुत जरूरी है. रिश्ता सिर्फ प्यार, स्वच्छ हवा और समायोजन पर नहीं चलता. उन्होंने इस पॉडकास्ट में 18 मिनट के बाद के स्लॉट में यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि अगर नव्या नवेली नंदा बिना शादी के बच्चा पैदा करना चाहती हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.