Lok Sabha Election 2024 Nawada Seat: 2014 के Modi लहर से NDA के कब्जे में नवादा लोकसभा सीट! कैसा है 2024 के चुनाव का समीकरण?
Lok Sabha Election 2024 Nawada Seat: बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से नवादा लोकसभा सीट एक ऐसा सीट है जहां पर मोदी लहर में दोनों बार एनडीए का कब्जा रहा. 2014 के मोदी लहर में यहां से गिरिराज सिंह ने कमल खिलाया था. तो 2019 के चुनाव में यह सीट लोजपा के खाते में गई. एलजेपी के चंदन कुमार ने 2019 में इस पर जीत दर्ज की. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यहां का समीकरण कैसा रहता है. देखें वीडियो.