शिक्षक की विदाई में सर का हाथ पकड़ फूट-फूट कर रोए बच्चे, कहा -`हमें छोड़कर नहीं जाइए सर`
Jan 31, 2023, 22:11 PM IST
नवादा के एक स्कूल में शिक्षक की बिदाई पर फुट- फुट कर रोने लगे. बच्चे कहने लगे की इस तरह हमें छोड़कर नहीं जाइए सर.'', ''आपके बिना हमें पढ़ने में मन नहीं लगेगा सर.'', ''अब हमें विद्यालय में और छुट्टी के बाद भी पढ़ने-लिखने के लिए कौन कहेंगे सर.'' आदि का रट लगाकर विद्यालय के बच्चे अपने प्रिय दयानंद सर का हाथ पकड़-पकड़ कर और बड़े रुँधे गले से फफक-फफक कर रो रहे थे. इस तरह का हृदयविदारक दृश्य था उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नेमदारगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयानंद प्रसाद के विदाई समारोह का था. बच्चे अपने प्रभारी प्रधानाध्यापक दयानंद सर का हाथ छोड़ ही नहीं रहे थे और उन्हें विद्यालय से जाने दे ही नहीं रहे थे. काफी समझाते-बुझाते रहने के बाद बच्चों ने बड़े ही अश्रुपूरित नेत्रों से अपने प्रधानाध्यापक दयानंद प्रसाद को विदाई दी.