Naxal Attack in Jharkhand: माओवादियों ने झारखंड में रेल लाइन को बम से उड़ाया, कई ट्रेनें रोकी गईं
Naxal Attack in Jharkhand: माओवादियों ने गोइलकेरा-पोसैता के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ायी, ट्रेनों का परिचालन ठप है. भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गुरुवार रात करीब दस बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दिया. घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. एहतियात के तौर पर ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को गोईलकेरा स्टेशन में रोक दिया गया है. मालूम रहे की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.