लुसाने डायमंड लीग में नीरज का कमाल, 87.66 मीटर दूर फेंका भाला
Jul 01, 2023, 15:44 PM IST
ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से लुसाने डायमंड में कमाल कर दिया है. आपको बता दें कि ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने लीग में 87.66 मीटर दूर भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल किया है.