छपरा कांड के पीड़ित से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू, कहा- `जाति विशेष को किया जा रहा टारगेट`
Feb 06, 2023, 16:11 PM IST
छपरा के मुबारकपुर में पिटाई से युवक की मौत हो गई दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज पटना के रूबन अस्पताल में चल रहा है. वही आज रुबन अस्पताल में घायल युवकों से मिलने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता नीरज बबलू पहुंचे . मुलाकात करने के बाद नीरज बबलू ने कहा कि छपरा की घटना काफी दुखद और चिंताजनक है. जिस तरह से नृशंस हत्या की गई है, लोगों को तब तक पीटा गया जब तक आदमी मर नहीं गया. इतनी बड़ी घटना से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जंगल राज पुनः पूर्ण रूप से व्याप्त हो गया है क्योंकि अपराधी अपराध करके मस्ती में घूम रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है.