Neetu Chandra: वायरल सिंगर Amarjeet Jaikar की मदद करेंगी नीतू चंद्रा

Feb 24, 2023, 16:47 PM IST

हॉलीवुड की अदाकारा और बिहार की बेटी नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) की मैथिली में फिल्म जैक्सन हॉल्ट (Maithili Film Jackson Halt) जून महीने में रिलीज हो रही है. साथ ही दो हॉलीवुड की फिल्म और एक हिंदी फिल्म भी उनकी आने वाली है. नीतू चंद्रा ने समस्तीपुर के रहने वाले अमरजीत जो अपनी सुरीली आवाज से सोशल मीडिया (Bihar Viral Singer Amarjeet Jaikar) पर धूम मचाए हुए हैं, उनके लिए भी बॉलीवुड में काम को लेकर मदद का हाथ बढ़ाना चाहती हैं और इसको लेकर उन्होंने मुंबई में संबंधित लोगों से बात भी की है नीतू चंद्रा (Actress Neetu Chandra) से इन मुद्दों पर खास बातचीत की ज़ी मीडिया संवादाता रजनीश ने

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link