Bihar में न मौत थम रही, न शराब की तस्करी...सिर्फ नाम की शराबबंदी ?
Dec 31, 2022, 17:44 PM IST
Bihar Hooch Tragedy: Chhapra जहरीली शराब कांड का कोहराम अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बगहा से एक बार फिर जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है, हालांकि ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि शख्स की मौत जहरीली शराब से ही हुई है...दरअसल बगहा में एक शख्स की संदिग्ध मौत हुई है लेकिन परिजनों का दावा है कि उसकी मौत शराब पीने से हुई है, ऐसे में जब बिहार में न तो मौतें थम रही हैं और न ही शराब की तस्करी, तो क्या शराबबंदी बस दिखावे की है ?