नेपाली एक्ट्रेस Aditi Budhathoki ने दुबई से शेयर की अपनी दिलकश तस्वीरें, फोटोज वायरल
Feb 19, 2023, 18:11 PM IST
अदिति बुधाथोकी नेपाल की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. अदिति बुधाथोकी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस दुनिया में काफी पहले कदम रखा था. अदिति बुधाथोकी ने कई पंजाबी और हिंदी संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है. इस बार अदिति बुधाथोकी अपने बोल्ड लुक से तापमान बढ़ा रही हैं.