India-Nepal के मौजूदा रिश्तों पर नेपाल के कृषि मंत्री Mahendra Rai Yadav का बड़ा बयान
Jun 07, 2022, 09:44 AM IST
भारत-नेपाल ( India-Nepal ) के रिश्तों को लेकर नेपाल के कृषि मंत्री महेंद्र यादव राय ने कहा कि 'भारत नेपाल का संबंध पौराणिक,सांस्कृतिक और पूरी दुनिया में ऐतिहासिक संबंध है.दोनों देशों के बीच जो कुछ भी है वह सब भारत-नेपाल मिल बैठकर बातचीत कर हल निकाल लेता है और हमारा संबंध सदियों से है और हमेशा रहेगा'...देखिए पूरी वीडियों....