Netaji Subhash Chandra Bose : सुभाष चंद्र बोस की मोहब्बत की ऐसी थी पूरी दास्तान, किसी को नहीं चला था शादी का पता
Jan 23, 2023, 10:11 AM IST
Netaji Subhash Chandra Bose : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मोहब्बत की पूरी दास्तान बेहद अनोखा है. उनकी शादी का किसी को पता नहीं चला था. इस तरह से शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी. एमिली ने जून, 1934 से सुभाष चंद्र बोस के साथ काम करना शुरू कर दिया.