मुस्लिम धर्म का नया फतवा हुआ जारी, `बारात में हुआ डीजे तो नहीं कराएंगे निकाह`
Nov 24, 2023, 14:38 PM IST
अमेठी में मुस्लिम धर्म का नया फतवा हुआ जारी. मौलाना ने किया फतवा जारी कहा अगर बारात में हुआ डीजे या साउंड तो नहीं कराएंगे निकाह. फतवा न मानने वाले के अंतिम संस्कार में भी नहीं होंगे शामिल. फतवे में शादी समारोह में गाजे बाजे नाच गाने में पर लगाई गई है पाबंदी. सभी उलमा के मौलानाओं ने मिलकर जारी किया फतवा. अमेठी के तिलोई में आयोजित हुई थी उलेमाओं की बैठक.