हेवी ड्राइवर की नई पार्किंग स्टाइल, देखें बाइकों पर कार की पार्किंग
Oct 09, 2022, 14:00 PM IST
वायरल वीडियो एक सोसायटी के cctv कैमरे का फूटेज है. जिसमें एक युवक नई कार लेकर गेट के अंदर आता है. लेकिन संतुलन बिगड़ने का कारण वह गाड़ी को पार्किंग में खड़ी बाइकों के ऊपर चढ़ा देता है. इस हादसे में गाड़ी पलटते-पलटते बची है.