New Rules: 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Oct 31, 2023, 16:35 PM IST
नया महीना नए बदलावों को लेकर आता है. अक्टूबर महीने को खत्म होने में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं. जिसके बाद नवंबर की शुरुआत के साथ ही फेस्टिव सीजन भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में इस सीजन में कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं. जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालने वाला है. महीने की शुरुआत के साथ ही कई वित्तीय बदलाव होने वाले हैं जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे.1 नवंबर से एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में बदलाव होने जा रहा है. एलपीजी गैस की कीमतों के अलावा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव हो सकते हैं. सरकार ने HSN 8741 कैटेगरी के अंदर आने वाले लैपटॉप, टैबलेट और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के इंपोर्ट पर 30 अक्टूबर तक छूट दी थी.. हालांकि, इसको लेकर एक नवंबर से सरकार नियमों में बदलाव करेगी या नहीं? इस विषय पर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.