Happy New Year 2023 : Ranchi में नए साल का जश्न शुरू
Dec 29, 2022, 13:00 PM IST
2022 खत्म होने में अब चंद दिन ही बचे हैं और नया साल बेहद करीब आ चुका है. ये वो मौका होता है जब आप अपने दोस्त, रिश्तेदार या किसी चाहने वाले के साथ न्यू ईयर की पार्टी जरूर मनाते होंगे, साथ ही इस दौरान उन लोगों को नए साल की मुबारकबाद देना नहीं भूलते. अंग्रेजी का नया साल पूरी दुनिया में पूरे उल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है, झारखंड में भी नए साल को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है...देखिए पूरी ख़बर !