मधेपुरा डीएम की गाड़ी से दो लोगों की मौत की खबर, प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी कहानी
Nov 21, 2023, 23:27 PM IST
Madhepura DM vehicle accident: बिहार के मधुबनी में मधेपुरा डीएम की गाड़ी के साथ बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. कार दरभंगा से मधेपुरा जा रही थी और मधुबनी के फुलपरास में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर हंगामा किया. करीब दो घंटे तक एनएच पर आवागमन ठप रहा. स्थानीय लोगों के मुताबिक कार से तीन लोग निकलकर भाग गये. हादसे के बाद डीएम, बडी गार्ड और ड्राइवर के फरार होने की आशंका है.