Ranchi Weather News: रांची में मौसम बदलने के आसार, हो सकती है हल्की बारिश
Nov 30, 2023, 20:34 PM IST
Ranchi Weather News: रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण नम हवाओं के संगम से झारखंड में अभी भी नमी आ रही है. इसके कारण 30 नवंबर और 1 दिसंबर को दो दिनों तक झारखंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. 30 नवंबर को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से से सटे उत्तरी हिस्से के कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 1 नवंबर को झारखंड के पूरे उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. अभी जो नमी आ रही है वह अरब सागर से आ रही है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आ रही है. बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने के कारण 29 नवंबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से सटे अंडमान सागर में एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना है और 30 नवंबर को इसके डिप्रेशन बनने की संभावना है. 2 दिसंबर को चक्रवात बनने की आशंका है. इस सिस्टम की गति भारत के दक्षिणी हिस्से की ओर बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों में बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. 2-3 नवंबर से बादलों को लेकर नम हवाएं झारखंड आने लगेंगी.