NIA का मोस्ट वांटेड Yakub उर्फ Sultan Usman आज मोतिहारी से गिरफ्तार, कैंप का वीडियो आया सामने
Jul 19, 2023, 18:48 PM IST
Motihari News: मोतिहारी में आज NIA का मोस्ट वान्टेड याकूब उर्फ सुल्तान उस्मान गिरफ्तार हो गया है. मोतिहारी पुलिस और एटीएस की टीम ने करवाई की. याकूब को चकिया से गिरफ्तार किया गया है. NIA की टीम भी मोतिहारी पहुँच गई है. याकूब से चकिया थाना में पूछताछ जारी है. याकूब से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर चकिया के गवान्द्री सहित अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है. पटना के फुलवारिसरीफ में PFI वाले मामले में भी याकूब वान्टेड था. याकूब मोतिहारी में पीएफआई का ट्रेनिंग कैम्प चलाता था. चकिया थाना क्षेत्र में याकूब के ट्रेनिंग कैम्प की तस्वीर सामने आई है. नेपाल से अयोध्या जब शालिग्राम शिला जा रहा था जगह जहग पर लोग उस शालीग्राम शिला की पूजा कर रहे थे तब भी याकूब ने लाइव आकर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था. याकूब को कट्टर उन्मादी बताया जाता है.