बिहार में 12 जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, PFI के संदिग्धों के ठिकानों पर हुई कार्रवाई
Apr 25, 2023, 23:22 PM IST
पीएफआई को लेकर एनआईए की टीम मधुबनी पहुंची. मधुबनी के बाबूबरही थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पंचायत के बरहरा गांव निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के वक्त शहाबुद्दीन घर पर नहीं मिला. उनकी मां शकीला खातून घर में बीमार पाई गईं. घर में उनके साथ शहाबुद्दीन के छोटे भाई कलामुद्दीन, भाभी अंजुम और बहन शहनाज भी मौजूद थीं. घर की तलाशी लेने के बाद टीम रवाना हो गई. एनआईए की टीम सुबह-सुबह शहाबुद्दीन के घर पहुंची. टीम के साथ स्थानीय थाना पुलिस भी थी. एनआईए की टीम के पहुंचते ही शहाबुद्दीन के घर के पास भीड़ जमा हो गई. हालांकि टीम के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते रहे.