नक्सली नेता विजय आर्य के तीन ठीकानों पर छापेमारी
Sep 02, 2022, 10:59 AM IST
NIA की टीम पहुंची गया नक्सली नेता विजय आर्या के घर. नक्सली नेता विजय आर्या पर है 30 लाख का इनामी है. बिहार के तीन ठिकानों पर की जा रही हैं छापेमारी. विजय आर्या के परिवार के सदस्यों से कर रही हैं पूछताछ.