Deoghar News: साइकिल से शुरू की थी 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की यात्रा, 7 महीने 23 दिन बाद देवघर लौटा भक्त
Deoghar News: देवघर के निखिल कश्यप ने विश्व कल्याण के लिए 26 अक्टूबर 2023 को साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की यात्रा शुरू की थी. वहीं 7 महीने 23 दिन बाद यानी कि आज निखिल वापस देवघर लौटे हैं. बता दें कि बाबा बैद्यनाथ से यात्रा शुरू करते हुए सबसे पहले निखिल कश्यप उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी पहुंचे. इसके बाद रामेश्वरम और फिर अन्य ज्योतिर्लिंग और धाम के लिए प्रस्थान किया. उनकी यह यात्रा विश्व कल्याण के लिए समर्पित रही. देखें वीडियो.