Dumka में Ankita Singh के परिवार से मिलेंगे BJP नेता
Aug 31, 2022, 13:33 PM IST
झारखंड के दुमका में अंकिता (Ankita Murder Case) को शाहरुख ने पेट्रोल छिड़ककर जला दिया...5 दिन के संघर्ष के बाद अंकिता ने रांची रिम्स में दम तोड़ दिया, अंकिता ने अपने अंतिम बयान में हृदयविदारक घटना (Ankita last statement) के बारे में बताया. पुलिस ने आरोपी शाहरूख और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है, पूरे मामले पर झारखंड में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं आज गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर जानकारी दी....कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, सांसद मनोज तिवारी, अंकिता के परिजनों से मुलाकात करेंगे....देखिए पूरी ख़बर !