Nishikant Dubey ने बोला कांग्रेस सांसद Dhiraj Sahu पर जोरदार हमला, छापेमारी में मिल चुके हैं इतने करोड़
Nishikant Dubey On Dhiraj Sahu: कांग्रेस सांसद धीरज साहू ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में अब तक करोड़ो रुपए मिल चुके हैं. इसी बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का एक बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी सांसद ने कहा. 'पिछले तीन दिनों से छापेमारी चल रही है, वह कांग्रेस के ही वरिष्ठ सांसद हैं. सुबह तक मेरे पास जो जानकारी थी उसके मुताबिक 290 करोड़ रुपये कैश गिने जा चुके हैं, 8 लॉकर अभी खुलने बाकी हैं और 10 कमरे अभी खुलने बाकी हैं। अगर यह संख्या 500 करोड़ रुपये तक जाती है, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। 500 करोड़ रुपये केवल नकद हैं, तो संपत्ति 1000 करोड़ रुपये की हो सकती है'. देखें वीडियो.