Nishikant Dubey बोले- `किसी से झड़प करते नज़र आया तो राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा`
Sep 03, 2022, 16:55 PM IST
देवघर एयरपोर्ट : जबरन एयरपोर्ट के ATC दफ्तर में घुसने के मामले में निशिकांत दुबे,मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है...अब इस मामले से जुड़ा CCTV फुटेज सामने आया है...CCTV फुटेज में सांसद निशिकांत दुबे ATC इलाके से बाहर आते हुए दिख रहे हैं, हालांकि इनसब के बीच अपने ऊपर लगे आरोपों पर बात करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा 'किसी से झड़प करते नज़र आया तो राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा'...