ED की कार्रवाई पर Nishikant Dubey के Tweet से Jharkhand में मचा सियासी बवाल
Jul 28, 2022, 14:46 PM IST
Jharkhand News: झारखंड में लगातार गिरफ्तारी, पूछताछ, जांच और छापेमारी का आलम जारी है. निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के बाद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर नकेल कसी गई है. पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम सामने आए हैं. इसी बीच भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने ऐसा ट्वीट किया है कि झारखंड में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. निशिकांत दुबे ने ट्वीट में लिखा है, आखिर मुख्यमंत्री जी के दरवाजे पर@dir_ed पहुंच गया. गीदड़ भभकी गायब पार्टी महासचिव विधायक प्रतिनिधि पंकज के बाद अब प्रेस सलाहकार पिंटू यानी शकुनी भी, वाह रे संसार. हालाकि मामले में ईडी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है. वहीं इस मामले में अब तक जेएमएम बयान नही आया है...देखिए पूरी रिपोर्ट !