Nitesh Pandey Death: `अनुपमा` शो से मशहूर हुए एक्टर नितेश पांडे का निधन, जानिए वजह
May 24, 2023, 11:11 AM IST
Nitesh Pandey Death News: अनुपमा शो में आखिरी बार देखे गए एक्टर नितेश पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता 50 साल के थे जो बीती रात नासिक के पास इगतपुरी में शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनका निधन हो गया. नितेश के बहनोई सिद्धार्थ नागर ने उनके आकस्मिक निधन की खबर की पुष्टि की है.