नीति आयोग: SDG India Index में बिहार और झारखंड सबसे पीछे, केरल टॉप
Sat, 05 Jun 2021-1:11 pm,
नीति आयोग (Niti Aayog ) ने सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स (SDG India Index 2021) का तीसरा संस्करण जारी कर दिया है. इसमें 2020-21 के लिए सतत विकास लक्ष्य के मोर्चे पर राज्य सरकारों की रैंकिंग है. इसमे केरल (Kerala) ने सबके बेहतर प्रदर्शन किया है तो बिहार और झारखंज सबसे फिसड्डी (Bihar worst performer in SGD india index ) साबित हुआ है.