`धृतराष्ट्र की भूमिका में नीतीश बाबू`, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सीएम पर साधा निशाना
Jul 27, 2023, 22:49 PM IST
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नीतीश बाबू सत्ता की कुर्सी पर बैठकर धृतराष्ट्र की भूमिका में हैं. शिक्षकों को लाठियों से पीटा जाता है, कोई बिजली मांगता है तो गोलियों से भून दिया जाता है. अनुसूचित समाज की बेटी अपना अधिकार मांगती है तो उसे नंगा कर दिया जाता है, अपमानित किया जाता है'.