Nitish Cabinet ने समस्याओं के निदान के लिए 500 करोड़ रूपए की दी मंजूरी...मंत्री मदन सहनी का आया बयान
Mar 07, 2023, 15:44 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) ने समाधान यात्रा ( Samadhan Yatra ) के दौरान पूरे बिहार का दौरा किया.. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से डायरेक्ट बातचीत की...उनकी समस्या शिकायत और मांग को सुना...BJP इस यात्रा पर सवाल खड़े कर रही थी...इस दौरान सैकड़ों आवेदन मिले हैं...अब बिहार की सरकार उस आवेदन पर एक्शन में दिख रही है...नीतीश कैबिनेट ने लगभग 500 करोड़ रुपए की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी है...देखिए पूरी रिपोर्ट...