नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 6 एजेंडे पर लगी मुहर
Mon, 10 Apr 2023-5:44 pm,
बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हुई. कुल 6 एजेंडा पर मुहर लगी है. कैबिनेट सचिव एस सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए कहा मंत्री परिषद में 6 विषय पर निर्णय लिए गए हैं. सबसे महत्वपूर्ण निर्णय राज्य में शिक्षक बहाली की और नियुक्ति की नियमावली का निर्णय मंत्रिपरिषद में आज लिया है. इस नियमावली का नाम होगा बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2023. इस नियमावली के तहत अब जो भी नियुक्ति राज्य सरकार शिक्षकों की करेगी वह अब राज्य कर्मी होंगे यानी राज्य सरकार के कर्मी होंगे. यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है. इससे पूर्व राज्य सरकार राज्य में पंचायत शिक्षक, पंचायत समिति शिक्षक और जिला परिषद के शिक्षक और नगर निकाय के स्थानीय निकाय के शिक्षक रहा करते थे. अब जो भी नई नियुक्ति होगी वह राज्य सरकार करेगी, राज्य सरकार नियुक्ति के लिए एक अलग परीक्षा आयोग के माध्यम से लेंगी.