Nitish Cabinet की बैठक खत्म...कुल 16 फैसलों को मिली मंजूरी
Tue, 20 Sep 2022-2:33 pm,
Cabinet meeting : सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने आज एक बार फिर से कैबिनेट बैठक बुलाई थी...ये बैठक आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई थी... मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) सहित तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे...इस दौरान बैठक में 16 अहम एजेंडों पर सरकार की मुहर लग गई है...देखिए पूरी ख़बर...