दुर्गा पूजा पर शिक्षकों को मिल सकता है तोहफा, नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक कल
रोहित Oct 12, 2023, 16:45 PM IST Nitish Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक मंगलवार को ना हो कर इस बार यह बैठक कल शुक्रवार को फिर से होने जा रही है. अभी दो दिन पहले मंगलवार 10 अक्टूबर को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी. अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिन बाद दोबारा कैबिनेट बैठक बुलाने का फैसला लिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार शिक्षकों को दुर्गा पूजा का तोहफा दे सकती है. कैबिनेट बैठक में नीतीश सरकार शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने पर भी फैसला ले सकती है.