Nitish सरकार का केंद्र की Modi Sarkar पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप
Oct 02, 2022, 17:33 PM IST
बिहार में महागठबंधन की सरकार के बाद से RJD-JDU लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही हैं, एक बार फिर नीतीश सरकार ने नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, दरअसल मंत्री संजय झा ने कहा कि 'कोसी नदी से हर साल बिहार में बर्बादी होती है, नेपाल में डैम नहीं बनने से बिहार में तबाही होती है'...संजय झा के बयान से बिहार में सियासत गरमाई हुई है...देखिए पूरी ख़बर !