बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार सख्त, अब नेपाल बॉडर से 3 किमी दूर शिफ्ट होंगी दुकानें
May 29, 2023, 13:55 PM IST
बिहार में शराबबंदी के 7 साल हो गए. लेकिन जमीनी हकीकत क्या है ये रिपोर्ट्स बता चलता है. हालांकि इस बीच सरकार ने एक सख्त कदम उठाया है. बिहार में शराबबंदी के होने के बाद शराब तस्करी बढ़ गई है. दूसरे राज्यों से शराब को लाकर तस्कर बिहार में बेचा करते थे. यही वजह है कि तस्कर नेपाल से बड़ी मात्रा में तस्करी के जरिए भारतीय क्षेत्र में शराब लाकर बेचा करते थे. नेपाल में बने शराब के खेप बराबर पकड़े जाते थे. पुलिस प्रशासन के लेए ये एक बड़ी चुनौती साबित होती थी. हालांकि अब तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी की गई है. इसको लेकर नेपाल और भारतीय अधिकारियों के बीच ठोस सहमति बन गई है. अब नेपाल बॉडर से शराब की दुकानें 3 किमी दूर शिफ्ट की जाएगी.