Nalanda को Nitish सरकार की बड़ी सौगात...Bihar को मिला हाईटेक डेंटल कॉलेज
Dec 13, 2022, 10:22 AM IST
बिहार की नीतीश सरकार ने नालंदा को 404 करोड़ की सौगात दी है...सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने नालंदा के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 404 करोड़ की लागत से बने राजकीय डेंटल महाविद्यालय और अस्पताल का उद्घाटन किया है...देखिए पूरी ख़बर !