ये क्या कह गए नीतीश, बातों-बातों में नीतीश ने 2024 प्लान की तरफ किया इशारा
Aug 14, 2022, 18:21 PM IST
बिहार में आज से महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. इसके बाद से अब बिहार में नए युग की शुरूआत हो गई. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की और उन्होंन कहा कि '2014 में वो नहीं रहेंगे.' दरअसल, नीतीश कुमार 2024 की बात कर रहे थे और झटके में उनसे 2014 निकल गया. नीतीश कुमार के इस बयान पर अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि जदयू और राजद में इस बात को लेकर सहमति बनी है कि 2024 में विपक्ष उन्हें (नीतीश) प्रधानमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करेगा जिसका सीधा सा अर्थ है कि नीतीश सीएम नहीं रहेंगे. तो क्या ये माना जाए कि 2024 में नीतीश कुमार सत्ता तेजस्वी यादव को सौंप देंगे?