क्या JDU में वापसी करेंगे Prashant Kishor ?
Sep 15, 2022, 07:44 AM IST
बिहार की राजनीति कब कौन सी करवट ले, कह नहीं सकते. प्रशांत किशोर नीतीश पर वार कर रहे थे, पीके को नीतीश नौसिखिया बता रहे थे. अब खबर है कि दोनों की मुलाकात हुई है. अब समझने वाली बात ये है कि आखिर ये क्यों हो रहा है और इसका मतलब क्या है? ये मुलाकात खास क्यों है ये समझने के लिए आपको ये समझना होगा कि हाल फिलहाल क्या हुआ है? दरअसल, प्रशांत किशोर ने हाल में ही कहा था कि नीतीश को फेविकोल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए. विपक्षी एकजुटता की नीतीश कुमार की कोशिशों का कोई नतीजा नहीं निकलेगा. दूसरी तरफ नीतीश ने कहा था-प्रशांत किशोर को ABC नहीं पता, वो बीजेपी की मदद करना चाहते हैं....देखिए पूरी ख़बर !