Nitish Kumar और Tejashwi Yadav ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Sep 28, 2022, 08:55 AM IST
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कल 283 पशु चिकित्सक और 194 मत्स्य विकास पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सौंपा(Appointment of Fisheries Development Officer), इस दौरान पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मोहम्मद आफाक आलम भी वहां मौजूद रहे...नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि 'आगे आने वाले समय में हमलोगों ने जो कमिटमेंट किया है उसे मिलकर पूरा करेंगे'...देखिए पूरी ख़बर !