Bihar News: पहले जातीय जनगणना, अब नीतीश का दूसरा दांव! आरक्षण का दायरा 75% करने का ऐलान
Nov 07, 2023, 22:31 PM IST
बिहार विधानसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि '50% (आरक्षण) को बढ़ाकर कम से कम 65% किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऊंची जाति में पहले से ही 10% (EWS) है. इसलिए 65 और 10 अब 75% बनते हैं. बाकी 25% बचा होगा. पहले 40% फ्री था अब 25% होगा. पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग, ST-SC का आरक्षण 50% की जगह 65% किया जाए.