क्या नीतीश कुमार अगला लोकसभा चुनाव यूपी से लड़ेंगे?
Sep 19, 2022, 22:33 PM IST
क्या नीतीश कुमार यूपी से अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? हां तो इसके क्या मायने हो सकते हैं? इसकी जरूरत क्यों है? क्या चुनौतियां होंगी? जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि यूपी में पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश कुमार अगला लोकसभा चुनाव यूपी से ही लड़ें. उन्होंने कहा कि फूलपुर, अंबेडकर नगर और मिर्जापुर के कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश इन क्षेत्रों से आकर चुनाव लड़े लेकिन अभी चुनाव बहुत दूर है, समय आने पर इसका फैसला लिया जाएगा.