Nitish Kumar Delhi Visit : सीएम ने कहा-`मेरी कोई निजी च्वाइस नहीं है.सब को एक करने में लगें हैं`
Sep 07, 2022, 21:11 PM IST
Nitish Kumar Delhi Visit : सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं...सीएम नीतीश विपक्ष को एक करने में लगे हैं...आज मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा-'ज्यादातर विपक्ष एकजुट हो जाएं तो अच्छा है...अगर विपक्ष एकजुट होता है तो यह देश हित में होगा...मेरी कोई निजी च्वाइस नहीं है...हम सब को एक करने में लगें हैं'