RCP Singh पर भड़के Nitish kumar.कहा-`आरसीपी की हैसियत क्या है,उसके बोलने का कोई मतलब है?`
Sep 06, 2022, 15:33 PM IST
Nitish kumar Vs RCP Singh : सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं...दिल्ली में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आरसीपी सिंह (RCP Singh) पर खूब बरसे...आरसीपी सिंह के बयान को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनको राजनीति में कौन लाया? आईएएस थे कौन प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया? पार्टी में जगह दी.कहां से कहां बना दिया.अपनी जगह अध्यक्ष बना दिया और वो BJP के हाथ में चले गए, तब उसको मुक्त कर दिया गया.आरसीपी की हैसियत क्या है?...देखिए पूरी वीडियो...