`नीतीश कुमार ने कराई हत्या`, BJP प्रदेश अध्यक्ष Samrat Choudhary का बयान
Jul 13, 2023, 20:23 PM IST
Samrat Choudhary ON Nitish Kumar: BJP प्रदेश अध्यक्ष Samrat Choudhary ने भाजपा के जहानाबाद से महमंत्री विजय सिंह की मौत पर बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने हत्या कराई है. उन्होंने आगे कहा की भाजपा इस दिन को काले दिवस के तौर पर मानती है. भाजपा यहां नहीं रूकेगी, मामला दर्ज कराएगी.