`डिजिटल लाल किले पर पीएम का ख्वाब देख रहे हैं नीतीश`, गिरिराज सिंह का सीएम पर निशाना
Apr 04, 2023, 16:00 PM IST
डिजिटल लाल किले पर पीएम का ख्वाब देख रहे है नीतीश. पीएफआई उनके स्टेट में गतिविधि चला रहा था. उनको ये सब दिखा नही. नालंदा और सासाराम जल रहा था. बिहार जल रहा है और नीतीश नीरो की तरह बंशी बजा रहे है.